संजीव कुमार
आरा। 21वीं सदी के डिजिटल युग में अब ऐसा नजारा शायद ही कही देखने को मिल जाता है। लेकिन , अब बिहार कोरोना के बढ़ने केस को देखकर एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है डाक विभाग को , हालांकि पिछले कोरोना काल मे भी डाक विभाग का सराहनीय काम रहा था।
हमसब को सिर्फ ये ही पता है कि डाक विभाग पार्सल और पत्र ले जाने या ले आने का कार्य करती है। लेकिन अब
डाक विभाग ने जीवन रक्षक सेवा का रूप धारण कर लिया है इस कोरोना काल में। इस कोरोना काल में कोरोना संक्रमितों की जिंदगी बचाने वाली दवाइयां एवं उपकरण को इस महामारी के समय डाकिया आपके घर तक पहुंचाने का काम बखूबी और जिम्मेदारी पूर्वक कर रहा है।
कोरोना वैश्विक महामारी में लोगों के सुरक्षा में डाक विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है। जहाँ तक पहले डाक विभाग अपने डाकिया से लोगों को उनके घर तक डाक,पत्र पार्सल पहुंचाने का काम कर रहे थे। परन्तु कोरोना संकट में डाकिया अपनी मूल जिम्मेदारी के अलावा कोरोना संक्रमितों के घर तक दवाइयां सहित और भी आवश्यक किट सहित अन्य उपकरण भी पहुंचा रहे है।
भोजपुर डाक विभाग के द्वारा अभी तक 111 में 106 कोरोना संक्रमित लोगों के घर तक दवाइयां और कोरोना किट सही तरीके से पहुंचाने का काम किया।डाकिया शहर ही नहीं अपितु शहर के साथ गांव में दूर-दूर जाकर कोरोना की दवा और किट कोरोना संक्रमित के घर जाकर पहुंचाते है। और वो भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, हाथ मे गल्पस और सेनेटाइजर का उपयोग करते है। इतनी सावधानी के बाद भी रिस्क है पर वो अपना काम बखूबी कर रहे है।
भोजपुर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार ने बताया कि हम लोग दिन हो रात जरूरतमंद लोगों को दवाइयां पहुंचाने का काम करते है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार से भारतीय डाक विभाग, बिहार सर्कल एक समझौता किया। जो भी कोरोना संक्रमित हुए और घर पर आइसोलेट है। उनके घर तक मेडिकल किट पहुंचा रहे है। मेडिकल किट स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा जो बिहार मेडिकल सर्विस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के द्वारा पटना में उपलब्ध कराई जा रही है। उन कोरोना संक्रमित के लिस्ट, लिस्ट के हिसाब से मरीजों के घर तक हमारे डाकिया दवा आदि पहुंचाने का काम कर रहे है। हमारे डाकिया को भी संक्रमित होने का डर है, लेकिन सभी गाइडलाइन का पालन कराते हुए जन सेवा में लगे है।
कोरोना संक्रमित के एक परिवार वाले ने कहा कि डाक विभाग के द्वारा यह सराहनीय कदम है, जहाँ हम सभी घर से नहीं निकलना चाहते और डाक विभाग घर तक दवाइयां पहुंचाने का काम कर रही है ।