कोटा ,राजस्थान में युवा अजय कुमार के साथ समाजसेवी विजय कुमार

भारत पैदल यात्रा : 283 वें दिन कोटा ,राजस्थान में रात्रि विश्राम 

vijay shankar

कोटा (राजस्थान) : समाजसेवी विजय कुमार युवाओं की भागीदारी और व्यवस्था में परिवर्तन के लिए संपूर्ण भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं । अपने भारत पैदल यात्रा में वे अब राजस्थान राज्य में प्रवेश कर चुके हैं । भारत पैदल यात्रा के 282 वें दिन समाजसेवी विजय कुमार ने कोटा राजस्थान में रात्रि विश्राम किया । साथ ही 283 वें दिन भी उन्होंने कोटा में ही दुसरे क्षेत्र में गुजारे ।

भारत पैदल यात्रा के 283 वें दिन समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात एक पेट्रोल पंप के मैनेजर अजय कुमार से हुई जिन्होंने समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा को समय की आवश्यकता से जोड़ा । युवा अजय कुमार ने कहा कि  समाजसेवी विजय कुमार की अच्छी सोच है और युवाओं के लिए जो वह भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं, उसकी मैं सराहना करता हूं ।  सहारवदा गांव के रहने वाले अजय कुमार ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से व्यवस्था में परिवर्तन दिखेगा और इससे देश का बेहतर विकास और समाज का कल्याण बढ़िया से हो सकेगा । भारत पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ निरंजन कुमार और शिवम झा भी साथ चल रहे हैं । 

पीएम-सीएम का चुनाव जनता सीधे तौर पर करेगी तो बेहतर सरकार बनेगी : सोनू गुर्जर 

पैदल यात्रा के 282 वें दिन समाजसेवी विजय कुमार की मुलाकात कोटा के सोनू गुर्जर, पिता राधेश्याम गुर्जर से हुई जो पेशे से व्यवसाई हैं । समाजसेवी विजय कुमार की यात्रा को सोनू गुर्जर ने सराहा और कहा कि देश में व्यवस्था परिवर्तन तो होना ही चाहिए और युवाओं को भी सत्ता से लेकर हर चीज में भागीदारी मिलनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम का चुनाव अगर जनता सीधे तौर पर करेगी तो निश्चित रूप से एक माहौल बदल जाएगा और बेहतर सरकार बन पाएगी । 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *