नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
छपरा /पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के सदस्यों की एक टीम आज 17 मार्च 2024 को छपरा पहुंची जहाँ छपरा जिला अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार बर्मा के आवास पर चाय पर चर्चा हुई और संगठन के विस्तार को लेकर गंभीरता से मंथन किया गया । छपरा जिला अध्यक्ष ने भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश को कैसे मज़बूत बनाया जाए, को लेकर सुझाव दिए । संगठन की एकजुटता पर गंभीरतापूर्वक चर्चाएँ हुई एवं संगठन को मज़बूत करने के लिए एक मत होकर कुछ निर्णय भी लिए गए।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के सदस्यों की एक टीम में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बिहार के प्रभारी मनोहर कृष्ण अतुल, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष विजय कुमार, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, संगठन मंत्री आदित्य अम्बस्ट, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अमरेश प्रसाद, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिन्हा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कमलनयन श्रीवास्तव शामिल थे । छपरा जिला अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार बर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार को संगठन की मजबूती में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
वहाँ पहुँचने के पश्चात अखिल
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बिहार के प्रभारी मनोहर कृष्ण अतुल, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि छपरा जिलाध्यक्ष के समक्ष वार्ताएँ एवं चर्चाएँ हुई है जिससे एकजुटता में लाभदायक एवं कायस्थ समाज को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने में बहुत सहायक सिद्ध होगी, ऐसा मेरा विश्वास है।