पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड स्थित बाढ़ राहत शिविर का भी लिया जायजा

विजय शंकर 

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया एवं पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड स्थित बुनियादी उच्च विद्यालय, सपहा में बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने सामुदायिक रसोई, बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर, निःशुल्क पशु दवा वितरण केंद्र आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। वहाॅ रह रहे लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत कर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था एवं राहत शिविर में मिल रही सुविधाओं के संबंध में भी पूरी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेाी सिंह, विधायक श्रीमती बीमा भारती, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव कुमार हंस, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री संजय कुमार अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त श्री प्रेम सिंह मीणा, जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दया शंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
निरीक्षण के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां का जो इलाका प्रभावित है उसका एरियल सर्वे कर हमने देख लिया और यहां आकर लोगों से बातचीत कर राहत कार्यो की जानकारी ली। सभी प्रभावित लोगों को राहत देने के सभी इंतजाम किये जा रहे हैं। यहां भोजन के इंतजाम के साथ-साथ रहने की व्यवस्था भी की गयी है। जो भी पीड़ित परिवार हंै उनको अलग से हमलोग राहत देते हैं। बाढ़ के चलते जो षि में क्षति होती है उनको भी राहत दिया जाता है। इसका पूरी तरह से आंकलन किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग एक-एक चीज को देख रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *