विजय शंकर
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक कार्यकर्ता स्व0 विशुनदेव सिंह के बख्तियारपुर के महम्मदपुर गाॅव पहुॅचकर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
ज्ञात हो कि स्व0 विशुनदेव सिंह का निधन 15 मई 2021 को हो गया था।
मुख्यमंत्री ने उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा देवी, पुत्र श्री दिवेश कुमार, श्री सर्वेश कुमार एवं श्री कमलेश कुमार सहित अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री आोक चौधरी एवं जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।