Vijay shankar
पटना, 31 मार्च । मुख्यमंत्री श्नीतीश कुमार ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुश्री मैथिली मृणालिनी, महासचिव पद पर सुश्री सलोनी राज एवं कोषाध्यक्ष पद पर सुश्री सौम्या श्रीवास्तव द्वारा जीत दर्ज करने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में महिला उम्मीदवारों का बेहतर प्रदर्शन महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है। महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है और वो हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रही हैं। पहली बार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के 05 में से 03 महत्वपूर्ण पदों पर महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।