विजय शंकर
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एनएमसीएच पटना में कोविड के लिए रखे जाने वाले वैक्सीन के सेंटर का निरीक्षण किया और सरकार की तैयारियों पर संतोष जताया । उनके साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी थे । एनएमसीएच के अधीक्षक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तैयारियों के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर अस्पताल के कई चिकित्सक भी मौजूद थे ।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये भारत में दो तरह की वैक्सीन तैयार है और उसे 13 जनवरी से लगाने का काम संभावित है । इस वैक्सीन को सुरक्षित और सही मानक तापमान के बीच रखकर जगह-जगह पहुँचाना है और यही सबसे बड़ी चुनौती सरकार और चिकित्सा से जुड़े अधिकारीयों की है जिसको लेकर आज नीतीश कुमार एनएमसीएच में जहाँ, स्टेट वैक्सीन स्टोर बनाया गया है, व्यवस्था व तैयारियों का जायजा लेने आये थे ।
मुख्यमंत्री ने स्टेट वैक्सिन स्टोर का जायजा लिया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे । अधिकारियों सहित अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश भी दिए । गौरतलब है कि एनएमसीएच को कोरोना का डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया था । और अब इसी एनएमसीएच को स्टेट वैक्सीन स्टोर बनाया गया है. जहां से पूरे बिहार में वैक्सीन को भेजा जाएगा ।