जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने विपक्षियों पर साधा निशाना

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना :विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि परिवारवाद में अंधे हुए विपक्षी दलों को भले ही बिहार का विकास दिखायी नहीं दे रहा हो, लेकिन जनता जानती है कि नीतीश सरकार के आने बाद बिहार में कितने ऐतिहासिक काम हुए हैं। राजद काल में जो बिहार अपराध और भ्रष्टाचार के कारण खबरों में बना रहता था, नीतीश राज में वही बिहार सुशासन और विकास के कामों के कारण जाने जाना लगा।

उन्होंने कहा कि राजद के राज में जहां विकास एक मजाक था वहीं आज नीतीश राज में बिहार की 10.64ः की विकास दर, देश के विकास दर से भी अधिक है. राजद के राज में बीमारू कहा जाने वाला बिहार आज देश के तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में आज तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। तेजी से हुए विकास के कारण तब के मुकाबले आज बिहार का बजट राजद काल के मुकाबले 10 गुणा अधिक हो चुका है। आज ख़ास परिवारों के विकास की बजाए आम बिहारवासियों का जीवन सुधर रहा है। राजद काल में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसने वाले बिहार में आज कोने-कोने में बिजली, पानी, सड़क, रसोई गैस, शौचालय आदि का जाल बिछ चुका है। जनता की आमदनी लगातार बढ़ रही है वहीं गरीबी में निरंतर गिरावट आ रही है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू परिवार के राज में जहां सड़कों और गड्ढों में फर्क नहीं दिखता था वहीं आज बिहार में कुल सड़कों का घनत्व 31.69 किलोमीटर प्रति 1000 वर्ग किलोमीटर भौगोलिक क्षेत्रफल पर पहुंच चुका है। यह देश में केरल और पश्चिम बंगाल के बाद सर्वाधिक है। नीतीश जी के समाजवादी शासन में स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति विद्युत गैस कनेक्शन जैसे जन उपयोगी सेवा में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 16 साल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार ने 11 गुना और शिक्षा के क्षेत्र में 8 गुना खर्च की वृद्धि की है। परिवारवादी शासन में ऐसा सोचना भी मुमकिन नहीं था।

उन्होंने कहा कि यह श्री नीतीश कुमार जी के समाजवादी शासन का ही परिणाम है कि आज बिहार की महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ रहीं हैं। स्कूलों और कॉलेजों में लड्कियों की संख्या लड़कों के बराबर हो गयी है। वहीं जीविका से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह सफलताएं दिखाती हैं कि श्री नीतीश कुमार ने जनता से जो वादे करते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *