विजय शंकर
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना सिटी के मालसलामी में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओ0पी0 साह के आवासीय प्रांगण में उनके पिता स्व0 हीरालाल साह की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर स्व0 हीरालाल साह की स्मृति में दिव्यांगजनों के बीच वितरित की गयी ट्राई साइकिल को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखायी ।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी , भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधायक नन्दकिशोर यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज संजय सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित ओ0पी0 साह एवं अन्य परिजन उपस्थित थे।