सहजाहनंद सरस्वती की जयंती पर 11 मार्च को बिहटा में होगा किसान सम्मेलन
गांव स्तर पर किसान पंचायातों का चल रहा आयोजन, 1 मार्च को छात्र-युवाओं का ऐतिहासिक विधानसभा मार्च 
मानवता के हत्यारे हैं भाजपाई, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त किया जाए.
उत्तराखंड हादसे में मारे गए पीड़ित परिवारों के प्रति बिहार सरकार का रवैया उदासीन

विजय शंकर
पटना । आगामी 11 मार्च 2021 को ब्रिटिश दौर के कंपनी राज के खिलाफ किसानों के महान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में किसान दिवस मनाया जाएगा और तीनों किसान विरोधी कानूनों की वापसी की मांग पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी । भाकपा-माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर से इस रोज जिला मुख्यालयों पर स्वामी सहजानंद सरस्वती की तस्वीरों, उनकी उक्तियां और किसान आंदोलन के वर्तमान नारों की तख्तियों के साथ कंपनी राज के खिलाफ किसान मार्च व सभा का आयोजन किया जाएगा । उसी दिन बिहटा (पटना ग्रामीण) में जहां स्वामी सहजानंद सरस्वती का केंद्र था, मोदी शासन में लागू किए जा रहे अंबानी-अडानी के कंपनी राज के खिलाफ किसान सम्मेलन’ किया जाएगा, जिसे हमारी पार्टी के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे । फिर बने दागी मंत्रियों को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग माले करती है ।

पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में माले राज्य सचिव कुणाल ने ये बातें कहीं । संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केडी यादव और राज्य सह सचिव उमेश सिंह भी शामिल थे ।

माले राज्य सचिव कुणाल ने आगे कहा कि आज भगत सिंह की धरती पंजाब से लेकर सहजानंद सरस्वती की सरजमीं बिहार तक किसान आंदोलन का विस्तार हो रहा है । तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बिहार में हम लगातार आंदोलनरत हैं । तीन कृषि कानूनों, खासकर बिहार में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद व एपीएमसी कानून की फिर से बहाली के मुद्दे पर  गांव के स्तर पर किसान पंचायत का कार्यक्रम किया जा रहा है, किसान पंचायतों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा. कृषि कानूनों पर बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है । अब वे खुलकर किसानों के खिलाफ खड़े हो गए हैं । प्रधानमंत्री ने संसद में अपने भाषण में छोटे किसानों पर खूब घड़ियाली आंसू बहाए लेकिन उनके बहुप्रचारित किसान सम्मान निधि योजना में भूमिहीन किसानों व बटाईदारों के लिए कोई प्रावधान नहीं है ।

विधानसभा सत्र के दौरान हमारी पार्टी से जुड़े जनसंगठनों ने विधानसभा के समक्ष आंदोलन के कई कार्यक्रम बनाए हैं ।
(क) 26 फरवरी को रसोइया संगठन का प्रदर्शन
(ख) 1 मार्च को छात्र – युवाओं का विधानसभा घेराव
(ग) 3 मार्च को खेग्रामस का प्रदर्शन
(घ) 5 मार्च को स्वयं सहायता समूह व जीविका कर्मियों का प्रदर्शन और
(च) 16 – 17 मार्च को आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. रोजगार को केन्द्र करते हुए विधायक साथियों के नेतृत्व में 4 शिक्षा – रोजगार यात्रा 8 से 15 फरवरी तक पूरे राज्य में निकली हुई है. 1 मार्च के छात्र-युवाओं का ऐतिहासिक विधानसभा मार्च होगा ।

बिहार में आज अपराध-भ्रष्टाचार चरम पर है 1 मार्च के छात्र-युवाओं का ऐतिहासिक विधानसभा मार्च होगा । कोरोना मामले में उद्घाटित घोटाले ने इस सरकार के घोर अमानवीय चरित्र का पर्दाफाश कर दिया है । सरकार इस बड़े घोटाले में छोटे अधिकारियों को निशाना बनाकर अपने को अन्य घोटालों की तरह पाक-साफ दिखलाने की कोशिश कर रही है । संस्थागत भ्रष्टाचार तो इस सरकार का बुनियादी चरित्र है. काफी बदनाम और नकारा साबित होने के बाद भी मंगल पांडेय को ही स्वास्थ्य मंत्री आखिर क्यों बनाया गया? यह हम सबका सवाल है. ऐसे नकारे मंत्री को अविलंब पद से हटाया जाना चाहिए और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि असली खिलाड़ी भाग न सकें । दारोगा अभ्यर्थी परीक्षा में भी फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है। नल-जल योजना अथवा सरकार की अन्य दूसरी योजनाओं हों, उसमें भ्रष्टाचार आज चरम पर है ।

‘सुशासन’ का दावा करने वाले नीतीश कुमार मेवालाल चौधरी जैसे भ्रष्ट व्यक्ति, जिन्हें जनदबाव में अविलंब पद से हटाया गया, के बाद गंभीर आरोपितों को फिर से मंत्री बना रहे हैं । 17 से अधिक मंत्रियों पर हथियारों का जखीरा रखने से लेकर हथियार रखने तक के गंभीर आरोप हैं। जाहिर सी बात है कि आज बिहार को भाजपा व जदयू ने मिलकर पूरी तरह से अपराध का राज बना दिया है । हम ऐसे दागी मंत्रियों को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया