विजय शंकर
पटना : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई ह्रदय विदारक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत,उनकी पत्नी और सेना के अधिकारियों के निधन का दुःखद समाचार अत्यंत पीड़ादायक और भीतर तक झकझोर देने वाला है। स्तब्ध और शोक संतप्त हूँ । देश ने आज एक अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया।
देश की सेवा के लिए पूर्ण समर्पण भाव से सदैव तत्पर, निरंतर कार्यरत रहे भारत के प्रथम और वर्तमान रक्षा प्रमुख (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ), भारत माता के वीर सपूत बिपिन रावत का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। सैन्य क्षेत्र में विपिन रावत द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।