हाई स्कूल श्री राम चौक से जुलूस निकालकर बच्चे शहर में घुमे
बलराम कुमार
सुपौल । सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत संत मैथ्यू हायर सकेंड्री स्कूल के छोटे छोटे बच्चे सहित अन्य लोगों के द्वारा जुलूस निकालकर बाजार के विभिन्न गली चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए विश्व युद्ध रोकने का नारा लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है।
विश्व युद्ध रोकने के लिए बच्चों ने हाई स्कूल श्री राम चौक से जुलूस निकालकर अनुमंडलीय मुख्यालय, सहित बजार के गली, मोहल्ले, चौक, चौराहा, होकर, बच्चों द्वारा नारा लगाया हमें विश्व युद्ध नहीं चाहिए हमें शांति चाहिए।
वहीं संत मैथ्यू हाइयर सकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य मैथ्यू एन देव ने बताया की रूस यूक्रेन में कई दिनों से युद्ध चल रहा है। रूस द्वारा यूक्रेन पर परमाणु बम गिराने के लिए तैयार है।
परमाणु बम गिरने से पूरे विश्व में हाहाकार मच जाएगा। कई देश तबाह हो जाएगें।परमाणु बम गिरने से अन्य देश हीं नहीं हमारे भारत देश पर भी इसका असर पड़ सकता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूँ कि इस मसले पर जल्द बात कर युद्ध को रोक दिया जाय।
वहीं स्कूली बच्चों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रणाम करते हैं। साथ हीं विनम्र विनती करते हैं की हमारे देश के जो छात्र छात्रा रूस यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
उनको सही सलामत भारत लाया जाय। जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री मोदीजी से गुहार लगाने में शामिल राजीव, पूजा, सोनी, संजू, आकांक्षा, सुनीता, निशा, शांतिस्वरूप, अम्बुज, साजिद, सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे।