भ्रमण से बच्चे पर्यावरण से जुड़ेंगे और उसके संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक होंगे: प्रवेश कुमार श्रीवास्तव
तारकेश्वर मिश्रा
अमेठी। राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत पर्यावरण पार्क ले जाया गया।
राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) अमेठी के प्री प्राइमरी के बच्चों को शुक्रवार को तथा कक्षा एक, दो तथा तीन के बच्चों को शनिवार को पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर में शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। इसके अंतर्गत प्री प्राइमरी के बच्चों को अमहट पॉर्क तथा कक्षा एक, दो और तीन के बच्चों को सुल्तानपुर के पर्यावरण पार्क का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने गेम खेले, पेड़-पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की और पिकनिक का आनंद उठाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, कि ऐसे भ्रमण से बच्चे पर्यावरण से जुड़ेंगे और उसके संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक होंगे। शैक्षिक भ्रमण से भी बच्चे ज्ञानार्जन करते हैं और भौगोलिक तथा ऐतिहासिक स्थलों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। इस भ्रमण में भूमिका तेजवानी, दीप्ति पाठक, पल्लवी लोहिया, अभिजित त्रिपाठी, रीमा सिंह, पूजा सिंह, शालिनी शर्मा, रानी कुमारी, पूनम मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, श्वेता दास, प्रियंका सिंह, शिवेंद्र सिंह आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।