कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा था चीनी विमान, दक्षिणी चीन में क्रैश
चीन : चीन में बोइंग 737 यात्री विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 135 लोग सवार थे । मिली शुरूआती जानकारी के अनुसार विमान पहाड़ों से टकरा गया या फिर पहाड़ पर जाकर गिर गया । घटनास्थल पर प्लेन से आग की लपटें लोगों ने देखी जिसके बाद राहत-बचाव का काम शुरू हो सका । कितने लोगों की मौत हो गयी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है । पहाड़ी इलाके में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से आग लगी जिससे लोगों ने लपटें व धुएं देखी । सीसीटीवी ने प्रांतीय इमरजेंसी मैनेजमेंट ब्यूरो के अनुसार बोइंग 737 विमान गुआंगजौ क्षेत्र में वुझाउ सिटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है ।
सोशल मीडिया से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक विमान कुनमिंग से गुआंगज़ौ के लिए निकला था और पहाड़ से टकराने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया । विमान में 135 लोग सवार थे । बचाव कार्य के लिए मौके पर टीम पहुंच चुकी है । गुआंगज़ौ इमरजेंसी मैनेजमेंट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, बोइंग 737 यात्री विमान जिसमें 135 लोग सवार थे वो पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्थ हो गया है और पेड़ों के होने के चलते पहाड़ में भी आग भी लग गई है । वहीँ सरकार संचालित बॉडकास्टर सीसीटीवी ने बताया कि पैसेंजर विमान में 133 लोग सवार थे और यह दक्षिण-पश्चिम चीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इसमें कितने लोग हताहत हुए उसका अभी तक कुछ पता नहीं है ।