विजय शंकर
पटना : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ जदयू प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद डॉ0 रणबीर नंदन ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा का हर वो नेता बोल रहा है जो जैसे तैसे मोदी-शाह के दरबार में अपने नंबर बढ़वाना चाहता है। भाजपा में असुरक्षा की भावना से ग्रस्त ऐसे नेताओं की बड़ी फौज रही है, जो सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में अपनी कुंठा खुलेआम दिखा नहीं सके हैं। ऐसे ही नेताओं में शामिल हैं अश्विनी चौबे।
डॉ0 नंदन ने कहा कि अश्विनी चौबे उन नेताओं में से हैं जो केंद्रीय मंत्री तो बन गए हैं लेकिन अपने विभाग का कोई काम उनके पास दिखाने और बताने को नहीं है। उनके पास बिना वजह की बातों से माहौल बनाने के अलावा कोई चारा नहीं है। 2024 के चुनाव में भी मोदी-शाह के दरबार में उनके नंबर पूरे हों, इसलिए वे सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं। लेकिन शुरू से अमर्यादित अश्विनी चौबे को मर्यादा का अर्थ कभी समझ नहीं आया है। जनता उन्हें इस बार मर्यादा ज्ञान भी कराएगी।
उन्होंने कहा कि अश्विनी चौबे हों या उनके पुत्र, दोनों ने साम्प्रदायिकता के एजेंडे पर आगे बढ़ने की कोशिश की है। लेकिन असलियत यह है कि बिहार में साम्प्रदायिकता का एजेंडा सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में कभी प्रभावी हो नहीं सकता। ऐसे में मानसिक संतुलन खो चुके अश्विनी चौबे अब मर्यादा की सारी हदें भूल रहे हैं। उनका सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बोलना निजी एजेंडा रहा है ताकि वे मोदी-शाह दरबार में मौजूं बने रहें। लेकिन बिहार की जनता ने अमर्यादित नेताओं को हमेशा मर्यादा सिखाई है। 2015 के विधानसभा चुनाव का नतीजा सबको याद रखना चाहिए।