श्याम किशोर
गया।
शहर के डॉ किशोरी मोहन कांपलेक्स स्थित आरजीएन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे हर्षोल्लास के साथ की गई। इस मौके पर आरजीएन पब्लिक स्कूल प्रांगण में पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार पहुंचे। नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार का स्वागत स्कूल के निदेशक संजय कुमार एवं उपनिदेशक इं संजीव कुमार ने पुष्प तथा मोमेंटो देकर किया। सरस्वती पूजा के मौके पर स्कूल प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती की पूजा वंदन श्लोक से मंत्रमुग्ध पुष्पांजलि हवा से सुगंधित हो उठा। इस मौके पर नगर विधायक डॉ कुमार ने कहा कि इस विद्यालय से आत्मीय लगाव है। मैं पहले भी कई बार विद्यालय प्रांगण में आ चुका हूं। उन्होंने स्कूल के निदेशक संजय कुमार के 35 वर्षों के अनुभव त्याग सहयोग की सराहना करते हुए शिक्षा जगत को एक अलग मुकाम पर ले जाने के लिए धन्यवाद दिया। बच्चों की अद्भुत रचनात्मक व कलात्मक कौशल को देख उनकी सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया। सरस्वती पूजा के मौके पर स्कूल प्रांगण में संध्या भजन का भी आयोजन किया गया जिसमें मशहूर गायक आदित्य सिंह मां सरस्वती की वंदना के साथ साथ कई मंत्रमुग्ध कर देने वाले भक्ति गीतों की प्रस्तुति की है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति करने वाले बच्चों को नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के हाथों मेडल भी प्रदान किया गया। मेडल प्राप्त करने वालों में आयुष कुमार, धीरेंद्र कुमार, विक्की शाह, सुभी प्रकाश, अभिषेक यादव व मनमोहन शामिल थे। पूरे कार्यक्रम में कोविड19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया।