संजय श्रीवास्तव
आरा। ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल कतिरा आरा के क्लास 10th के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी। छात्रा में सृष्टि कुमारी स्कूल टॉपर और छात्र में उज्जवल पांडे हुए स्कूल टॉपर। स्कूल के संचालक देवेश चंद्र सामवेदी ने बताया कि स्कूल टीचरों का भी बड़ा सहयोग रहा है जिन्होंने छात्र- छात्राओं को अच्छी शिक्षा दी। गौरतलब हो कि जो भी छात्राएं टॉपर हुई उनको स्कूल संचालक ने पहले तो मिठाई खिलाई उसके बाद मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकों में ए एल नाथ, जितेंद्र राय, नवल किशोर पांडे सहित सभी अभिभावक और शिक्षिकाएं भी मौजूद थी। 10th क्लास के 2024 के टॉपर जो भी रहे उनके नाम है
सृष्टि कुमारी स्कूल टॉपर 94.4%, उज्जवल पांडे 92.8%, गौतम प्रियदर्शी 86.4%, मुस्कान राय 85.6%, मोहम्मद नफीस 85%, माया कुमारी 78.8% , अभिनव शर्मा 77%, धर्मराज कुमार 72.4%, उत्तम राय 72%, नीतीश कुमार 71.8% नंबर लाकर टॉपर रहे।