नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना । हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री के गरिमामय उपस्थिति में बाबा संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी की जयंती हम पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई | यह कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी के सरकारी आवास 12 एम स्ट्रैंड रोड पटना में आयोजित की गई |
इस अवसर पर पार्टी के अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने बाबा संत गाडगे जी की तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि संत गाडगे महाराज शिक्षा और सफाई को लेकर हमेशा जागरूकता चलाते रहते थे | उनका कहना था कि गहना बेचकर या एक समय भूखे रहकर भी बच्चे को पढ़ाना पड़े तो | पढ़ाई और सफाई की पहली प्राथमिकता हो यह उनका उद्देश्य रहा | अगर हमारे बच्चे की शिक्षा सही होगी तो बच्चों के साथ समाज का विकास होगा| |
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में भी स्वच्छता अभियान का नामकरण कर उनकी ऊंची सोच को बढ़ावा दें और लोगों को उनके विचार और उनके सोच के साथ अपने को जोड़कर आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिले |
इस अवसर पर पटना महानगर अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी हमारे आदर्श हैं | शिक्षा और सफाई को लेकर लोगों के लिए अनुकरणीय हैं हम आज उनके जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं |
इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पासवान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी, कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव नयन सिंह उर्फ बलमा बिहारी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विजय यादव, रघुवीर मोची, प्रदेश महासचिव रामविलास प्रसाद, मो सैफुद्दीन इरफान उल हक, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार उर्फ टिंकू कुमार, पटना महानगर अध्यक्ष अनिल रजक, जिला अध्यक्ष भागलपुर अशोक रजक, पिंटू रजक आदि कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *