bihar: अंजुमन इस्लामिया बहुदेशीय भवन का निर्माण कार्य फरवरी 2022 तक पूर्ण करायें:नीतीश

\मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा की

मुख्य बिन्दु

 ● मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत ऋणधारियों को ऋण उपलब्ध करायें, इससे अल्पसंख्यको को काफी सहुलियत होगी। • अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदाय के छात्र-छात्राओं को 15 किलोग्राम अनाज का वितरण सुनिश्चित

● ‘उन्नयन बिहार मॉडल के विभिन्न अवयवों को मदरसों में अपनायें ताकि बच्चे-बच्चियां और बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकें।

● राज्य के सभी जिले में वक्फ बोर्ड की बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण करायें ताकि लोग इसका उपयोग कर सके।

● अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं/महिलाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने की योजना बनायें।

vijay shankar 

पटना, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा की। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सचिव डॉ० सफीना ए०एन० ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत योजनायें, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना राज्य पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास खाद्यान्न योजना, राज्य कोचिंग योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता / तलाकशुदा महिला हेतु सहायता योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल के बहुदेशीय भवन का निर्माण कार्य फरवरी 2022 तक पूर्ण करायें। यह ऐतिहासिक भवन है। अंजुमन इस्लामिया डॉल का एक अलग ही महत्व है। हमारा इससे विशेष लगाव है। यह भवन जल्द से जल्द तैयार हो जायेगा तो वक्फ बोर्ड की आमदनी का साधन भी होगा, साथ ही यह जनोपयोगी भी होगा। राज्य के सभी जिले में वक्फ बोर्ड की बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण करायें ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें. इससे उन्हें काफी सहुलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार में आने के बाद से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के लिये विशेष योजनायें चलाई गई है, जिससे उनके शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये हमलोग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिये जो योजनायें चलाई जा रही हैं उसके कार्य प्रगति की निरंतर समीक्षा करते रहें, ताकि इसका लाभ उन्हें मिलता रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्नयन बिहार मॉडल के विभिन्न अवयवों को मदरसों में अपनायें, ताकि बच्चे-बच्चियां और बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनाओं के तहत ऋणधारियों को ऋण उपलब्ध कराये इससे अधिक से अधिक लोग ऋण लेने के लिये प्रेरित होंगे और उनका रोजगार बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदाय के छात्र-छात्राओं को 15 किलोग्राम अनाज का वितरण सुनिश्चित करें। अल्पसंख्यक वर्ग की लड़कियों/महिलाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने की योजना बनायें। राज्य कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये छात्र-छात्राओं को मुफ्त कोचिंग की सुविधा निरंतर जारी रखें।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमां खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सचिव डॉ० सफीना ए०एन० तथा निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अमिर अफाक अहमद फैजी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *