बिहार विधान परिषद के एनेक्सी भवन में ‘परिषद अल्पाहार गृह का भी मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Vijay shankar

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा विस्तारीकरण अंतर्गत बेसमेंट में नवनिर्मित 100, 200, 300 एवं 500 क्षमता वाले सभागार के शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सभी सभागारों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री अरुण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘पटना, खोया हुआ शहर का विमोचन किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के बीच रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित पुस्तक ‘रश्मिरथी’ का वितरण भी किया गया।

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानमंडल विस्तारीकरण के अंतर्गत बिहार विधान सभा एवं बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्यों के संयुक्त बैठक को ध्यान में रखते हुए पहले से ही सेंट्रल हॉल का निर्माण कराया जा चुका है। उसके बाद अब बिहार विधानसभा विस्तारीकरण अंतर्गत बेसमेंट में 100, 200, 300 एवं 500 क्षमता वाले सभागार का निर्माण कराया गया है ताकि यहाँ आयोजित होने वाली बैठकों में लोगों की संख्या के अनुरूप सभागार का इस्तेमाल किया जा सकेगा। अब आप लोग यहीं मीटिंग आयोजित करें और लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सभागार का इस्तेमाल करें। जब यहाँ कार्यक्रम आयोजित होने लगेगा तो लोगों के ध्यान में भी अलग-अलग क्षमता वाले ये सभागार आ जायेंगे ।

सभागार लोकार्पण से पहले बिहार विधान परिषद के एनेक्सी भवन के भूतल पर मुख्यमंत्री ने ‘परिषद अल्पाहार गृह के शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने परिषद अल्पाहार गृह का निरीक्षण कर बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्यों को परोसे जाने वाले व्यंजनों एवं उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध विहारी चौधरी, बिहार विधान परिषद के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, बिहार विधान परिषद के उप सभापति श्री रामचन्द्र पूर्वे, बिहार विधानमंडल के सदस्यगण, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed