नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : राज्य के संसाधनों में विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति तथा भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शीत करने वाला 5 दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2024 का उदघाटन राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ने समारोह के उद्घाटन का प्रतीक मुख्य द्वार पर फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया । तदोपरान्त मुख्यमंत्री ने इस औद्योगिक प्रदर्शनी में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों तथा सरकार के विभिन्न विभागों एवं उनके उपक्रमों द्वारा स्थापित किए गये स्टॉल का भ्रमण किया तथा उनके द्वारा प्रदर्शित किये गये उत्पाद एवं सेवा के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की । मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के सफलता की शुभकामना दी तथा अपनी प्रसन्नता जतायी। आशा है आने वाले समय में इस आयोजन से राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम प्रक्षेत्र के साथ साथ बृहद प्रक्षेत्र में औद्योगिक निवेश होगा । राज्य में औद्योगिकीकरण को गति मिलेगी ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन तथा क्रेडाई जो इस आयोजन में एक सहभागी है, की ओर से तथा मेला आयोजन समिति की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया । एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष केपीएस केशरी, एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष रामलाल खेतान, उपाध्यक्ष आशीष रोहतगी, नरेन्द्र कुमार, प्रेम नारायण प्रसाद, महासचिव गौरव साह, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी के आयोजन के उद्देश्य तथा प्रदर्शनी में प्रदर्शीत किए जा रहे विभिन्न उत्पाद के संबंध में जानकारी दी गयी । उद्घाटन के अवसर पर राज्य सभा सदस्य संजय झा, राज्य सरकार उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रीक, आईओसीएल के मुख्य महाप्रबंधक शांतनु नाथ, गेल इंडिया के महाप्रबंधक अजय कुमार सिन्हा, नाबार्ड के महाप्रबंधक श्रीमती अनुभा प्रसाद, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे जबकि राज्य के उद्योग जगत के उद्यमी इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

इस प्रदर्शनी में लगभग 250 इकाईयों द्वारा अपने उत्पाद एवं सेवा का प्रदर्शन किया है, जिसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों तथा उपक्रमों के भी स्टॉल लगाये गये हैं । भारत सरकार के उपक्रम इंडियल आयल कंपनी तथा गेल इंडिया लिमिटेड ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया है।
संध्या में कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सत्येन्द्र कुमार और उनकी टीम द्वारा लोक संगीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चारचाँद लगा दी। इसके साथ साथ अमर डांस एकाडेमी द्वारा बिहर लोकगीत, बॉलीवुड और राम उत्सव की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *