नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा के बारादरी, बिहारशरीफ स्थित आवास जाकर उनके पिता स्व० डॉ० अशोक कुमार वर्मा की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदय कांत मिश्रा, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार, पूर्व विधायक डॉ० चन्द्रसेन प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद श्री राजू यादव, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, प्रमण्डलीय आयुक्त श्री कुमार रवि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।