विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारी शरीफ के खानकाह मुजिबिया में पहुंचे और हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की । चादरपोशी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अमन ,चैन एव तरक्की की दुआ मांगी । मुख्यमंत्री के साथ अन्य अधिकारी और जदयू के कई नेता शामिल थे ।