सैयद गुलाम अली के मजार पर चादरपोशी भी की
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिलान्तर्गत राजगीर स्थित मखदुम कुंड का परिभ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हजरत मखदुम शेख सफुद्दीन अहमद याहिया मनेरी के इबादतगाह पर मत्था टेका और सैयद गुलाम अली के मजार पर चादरपोशी कर राज्य की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री का स्वागत मोहम्मद अकील अख्तर ने साफा बांधकर किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, मखदुम कुंड के चेयरमैन मो० मुन्ना मलिक, मखदुम कुंड के सचिव मो० आफताब आलम, मखदुम कुंड के खादिम मो० जावेद, मो० कफील (बाबा), मो० वकील सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।