नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होनेवाले प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पटना सिटी के मालसलामी में नवनिर्मित 6 तल्ला ओ०पी० साह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न तल्लों पर जाकर डॉरमेटरी, टॉयलेट, डाइनिंग हॉल, कमरों आदि को देखा और श्रद्धालुओं को मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने छत पर सोलर प्लेट लगाने का भी निर्देश दिया तथा साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री गुरु के बाग स्थित प्रकाश पुंज का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री वहां प्रदर्शित सिख धर्म के आध्यात्मिक उपदेशों, प्रदर्शों एवं कलाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकाश पर्व के दौरान सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखें और बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हमलोगों ने अपने राज्य में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कई कार्य किए हैं और एक-एक चीज पर ध्यान दिया गया है। इसके पश्चात् लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री जे०पी० गंगापथ पर बांस घाट के पास रुककर बांस घाट और जे०पी० गंगा पथ के बीच वाले हिस्से को वाटर बड्डीज और उद्यान के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। साथ ही जे०पी० गंगा पथ से जुड़ने के लिए कनेक्टिंग मार्ग को भी डेवलप करने को कहा।
इस दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पथ निर्माण एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव श्री इंद्रजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं आयोजन समिति से जुड़े लोग उपस्थित थे।