नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुये पटना जिला अन्तर्गत पालीगंज के परियों गांव के निवासी 22 मराठा लाइट इंफेंट्री के वीर नायक रामानुज कुमार के शहीद होने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।
मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा ।