बिहार ब्यूरो
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बोचहां के दिवंगत विधायक स्व0 मुसाफिर पासवान के मुजफ्फरपुर जिला स्थित नाजीरपुर, शेखपुर आवास पर पहुंचकर उनके श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्व० मुसाफिर पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने स्व० मुसाफिर पासवान जी के स्मारक स्थल का शिलान्यास किया एवं वहाँ पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने स्व० मुसाफिर पासवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री श्री मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री श्री सुरेश शर्मा, विधायक श्री विजेंद्र चौधरी, विधायक श्री पंकज मिश्र, विधायक डॉ० अनिल सहनी, विधान पार्षद श्री दिनेश प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक श्री महेश्वर यादव, पूर्व विधायक श्री केदार गुप्ता, पूर्व विधायक श्रीमती बेबी कुमारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।