पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ग्राम- भगवानपुर कमला, थाना उजियारपुर, जिला- समस्तीपुर जाकर अपने बीमार वयोवृद्ध शिक्षक श्री नंदकिशोर प्रसाद सिंह का कुशलक्षेम पूछकर भावुक हुये। श्री नंदकिशोर प्रसाद सिंह इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बचपन के शिक्षक श्री नंदकिशोर प्रसाद सिंह का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री नंदकिशोर प्रसाद सिंह श्री गणेश सिंह हाई स्कूल बख्तियारपुर के अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं, जिनसे मुख्यमंत्री ने शिक्षा ग्रहण किया था ।

मुख्यमंत्री ने श्री नंदकिशोर प्रसाद सिंह की पुत्रवधू श्रीमती अनामिका सिंह, सुपुत्री श्रीमती लालिमा सिंह एवं दामाद प्रो० शिवानंद सिंह से मिलकर उनके स्वास्थ्य एवं चल रहे चिकित्सा के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने श्री नंदकिशोर प्रसाद सिंह के बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, शिक्षक श्री अरूणेश्वर ठाकुर, आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल श्री मनीष कुमार, जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *