बिहार ब्यूरो
पटना: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अगस्त क्रांति (1942) के नायक अमर शहीद राजेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी स्व0 सुरेश देवी के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अमर शहीद राजेन्द्र सिंह के तैलचित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया। दानापुर के तकियापर स्थित चित्रकूट नगर आवास पर स्व0 सुरेश देवी के परिजनों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी।
इस अवसर पर स्व0 सुरेश देवी के पौत्र श्री संजय कुमार एवं श्री अशोक सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा सहित स्व0 सुरेश देवी के परिजन उपस्थित थे।