Ex mlc ranbir nandan

Vijay shankar

पटना । सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा जिस उद्देश्य से की गई थी उसका उद्देश्य पूरा हुआ और यह यात्रा पूरी तरह सफल हुई है । जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा है कि इस यात्रा ने विकास कार्यों की पूरी समीक्षा हुई है और सही हालात का पता चला है । माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने राज्य के विकास के सभी वर्गों, क्षेत्रों के लिए विशेष योजनाओं के साथ पूरे प्रदेश के लिए विकास का रोड मैप तैयार किया है। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इन योजनाओं के क्रियान्वयन ने बिहार के विकास दर को राष्ट्रीय औसत से कहीं आगे रखा है। समाधान यात्रा में सीएम नीतीश कुमार जी ने सभी योजनाओं की पूरी समीक्षा की है।

प्रो. नंदन ने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना, जे०पी० आंदोलन पेंशन योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/ कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना (पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना (अति पिछड़ा वर्ग हेतु), हर खेत तक सिंचाई का पानी एवं बाल हृदय योजना सहित अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा की गई है।

प्रो. नंदन ने कहा कि समाधान यात्रा का मकसद ही उन सभी समस्याओं का समाधान था, जो किसी कारण से अब तक लंबित रहीं। माननीय सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा की, जिसका बड़ा असर दिखा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *