संजय श्रीवास्तव
आरा। सीएमडी, (BSPHCL), पंकज कुमार पाल (भा०प्र०से०) ने आरा में विभिन्न स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं से उनके घर में जाकर मुलाकात की। साथ ही उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया, एवं स्मार्ट प्रीपेड मीटर से होने वाले फायदे तथा सरकार के द्वारा स्मार्ट मीटर के सात चेक मीटर लगाने की सुविधा जिससे उपभोक्ताओं के मन में किसी तरह का संशय न हो के बारे में लोगों को अवगत कराया।
इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार,ओएसडी शशिकांत,कार्यपालक अभियंताविद्युत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।