नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। समर्थ नारी समर्थ भारत की दानापुर इकाई की ओर से आशोपुर में पंचम वर्ग तक के गरीब विद्यार्थियो के लिए आरआर एल कोचिंग का पिछले दिनों उद्धघाटन हुआ।
प्रदेश महासचिव सुनैना सिंह की अध्यक्षता में कोचिंग का शुभारंभ करते हुए संगठन की राष्ट्रीय सह संयोजिका एवं बिहार ,झारखंड एवं वेस्ट बंगाल की प्रभारी माया श्रीवास्तव ने कहा कि हम शिक्षा के माध्यम से ही समाज का विकास कर सकते है। आज भी समाज का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा से महरूम है। आज जरुरत है कि हम सब संकल्प ले की समाज के हर वर्ग के लोगों को शिक्षा मिले इसके लिय हम प्रयासरत रहे। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अन्य करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्त्वपूर्ण साधन है।यह हमे जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है ।शिक्षा से समाज का जहां विकाश होंगा वही राष्ट्र सभी मामलों में आत्मनिर्भर बनेगा।
आरंभ में संगठन की प्रदेश महासचिव व कोचिंग की निदेशक सुनैना कुमारी सिंह ने सबों का स्वागत करते हुऐ कहा कि समर्थ नारी समर्थ भारत की महिलाओ ने शिक्षा को हथियार बनाकर समाज को नई दिशा देने की ओर कदम उठाया है।यह कोचिंग सेंटर समाज में सभी बच्चों के साथ सभी व्यक्तियों में समानता कि भावना लाएगी और देश के विकास और वृद्धि को भी बढ़ावा देगी।
इस अवसर पर आयोजित पूजा व कार्यकम में प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाठक, पटना महानगर की अध्यक्ष अनिता मिश्रा, उपाध्यक्ष संगीता मिश्रा, राखी सिंह, रागनी सिंह , गुड़िया कुमारी , संजूदेवी, मिनकी, रिंकू,ममतादेवी, आंचल, कुमारी बेबी, निशा रानी , विभा सिन्हा, सुष्मिता पाठक, रानी चटर्जी आदि उपस्थित अन्य लोगों समर्थ नारी समर्थ भारत की भूरी भूरी प्रशंशा की और कहा कि समर्थ भारत समर्थ नारी द्वारा कदम बेहतर विकास को बढ़ावा देगी।