आयुक्त कुमार रवि ने राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र के निर्माण कार्य का लिया जायजा
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार श्री कुमार रवि द्वारा आज पटना विश्वविद्यालय परिसर में गंगा तट पर निर्माणाधीन राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र (एनडीआरसी), पटना का निरीक्षण किया गया तथा कार्यों में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। कार्य पूर्ण है। फिनिशिंग टच एवं हाउसकीपिंग का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त श्री रवि द्वारा कार्यों को अंतिम रूप देने का निदेश दिया गया।
विदित हो कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। भू-खण्ड का क्षेत्रफल 4407 वर्गमीटर तथा कुर्सी क्षेत्रफल 4525 वर्गमीटर है।
आयुक्त-सह-सचिव श्री रवि द्वारा इस योजना के विभिन्न अवयवों यथा ड्राई एवं वेट संग्रहालय, सभागार, पुस्तकालय, शैक्षणिक हॉल, विभिन्न प्रयोगशाला, विभागाध्यक्षों, फेकल्टी, निदेशक एवं अन्य पदाधिकारियों का कार्यालय सहित सभी कार्यों का एक-एक कर निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निदेश दिया गया।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि एनडीआरसी भारत एवं एशिया का पहला डॉल्पिन रिसर्च सेन्टर होगा। इससे डॉल्फिन के संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा।