नव राष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देश में निरंतर बढ़ रही महंगाई पर अपनी चिंता प्रकट की है। पार्टी ने कहा है कि बढ़ रही महंगाई से आम लोगों, मध्यमवर्ग , खासकर गरीबों का जीना दूभर हो गया है। पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय ने केंद्र सरकार से महंगाई रोकने के लिए पहले पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत घटाने की मांग की है। पिछले 6 महीनों में कच्चा तेल 25 फीसदी से ज्यादा सस्ता हो गया है, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कीमत में कोई कमी नहीं की गई है जबकि देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 10 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने एक रुपये भी कम नहीं किया। देश की जनता महंगाई से त्रस्त है और सरकार एवं तेल कंपनियां वसूली में मस्त हैं। साथ ही पेट्रालियम पदार्थों पर भी जीएसटी लगाने की मांग की है। जीएसटी के दायरे में आने से पेट्रोल, डीजल, किरोसिन तेल और घरेलु गैसे की कीमत स्वतः आधी हो जायेगी। सीपीआई राज्य सचिव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 78 डॉलर प्रति बैरल की दर से बीक रही है। इसके वाबजूद केंद्र सरकार दाम में कटौती नहीं कर रही है।जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत में एक डॉलर की भी बढ़ोतरी होती है तो तेल कंपनियां दाम बढ़ा देती है।जिससे महंगाई भी बढ़ जाती है और उसका असर आम उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ता है। सीपीआई राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय ने केंद्र सरकार से डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस,किरासन सहित सभी पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में तत्काल प्रभाव से कटौती करने की मांग की है।
 
मोदी सरकार की नीतियों से महंगाई उस चरम अवस्था को प्राप्त कर चुकी है, जहां अब दाल-रोटी जुटाना भी असंभव दिख रहा है। पिछले 8 वर्षों में पेट्रोल, डीजल के साथ-साथ रसोई गैस के दाम में तीन गुना एवं किरासन तेल के दाम में 7 गुना की बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के कीमत कम होने के बावजूद डीजल, पेट्रोल,किरासन तेल और घरेलू गैस की कीमतों में कटौती नहीं कर रही है।सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्यव्यापी संघर्ष का ऐलान किया है। इसलिए हमारी पार्टी ने नारा दिया है-‘‘भाजपा हटाओ-देश बचाओ-नया भारत बनाओ’’। लेकिन यह तभी संभव है जब व्यापक गोलबंदी के सहारे 19 से 24 दिसम्बर तक लगातार सभी जिला समाहरणालयों पर इस जन सम्याग्रह को सफल करें और अनवरत जनसंघर्षों के द्वारा 2024 के आम चुनाव में इस आतातायी, जनविरोधी एवं देश विरोधी केन्द्र सरकार को वाम लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष शक्तियों मिलकर उखाड़ फेंके। उम्मीद एवं विश्वास है कि आप तमाम देशभक्त आम जन इस कार्रवाई में आगे आएँगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *