धंनजय
सिजुआ-(धनबाद) : अंगारपथरा ओपी अंतर्गत अंगारपथरा में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में सिजुआ श्याम बाजार निवासी कयूम अंसारी के छोटे भाई गुड्डू अंसारी का कल सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी, गुड्डू एवरग्रीन कंपनी में कार्यरत था जो डियूटी के दौरान कंपनी के कार्य से सिजुआ से कतरास के तरफ जा रहे थे। गुड्डू अंसारी का एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौत हो गई। जैसे यह बात झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह को चली, श्री सिंह ने तुरंत ही कंपनी पहुंचे और कंपनी के प्रबंधक से वार्ता की, जिसमें 5 लाख रूपये मुआवजा राशि एवं परिवार के एक सदस्य को नियोजन देने की मांग किए ।श्री सिंह ने बाघमारा सीओ साहब से दूरभाष पर वार्ता कर गुड्डू अंसारी को तत्काल 1 लाख रूपये सहयोग राशि के तौर पर दिलवाए और आगे भी हर तरह की सहयोग करने का आश्वासन दिए।