संजय श्रीवास्तव

आरा।  आरा शहर के दि ओरिएंटल इंश्योरेंस कम्पनी शाखा कार्यालय आरा के भूतपूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अरविन्द श्रीवास्तव जी का आज निधन हो गया। जनवरी २०२२ में अपने पद से मुक्त हो चुके थें। इस भोजपुर के लोगों के दिलो-दिमाग में हर पल रहें थें। बीमा से सम्बंधित कार्यों को लेकर लोगों के साथ इनका बहुत जुड़ाव था। चाहे बडी गाड़ी हो,छोटी गाड़ी हो,दुकान हो, जानवर हो,शुधा डेरी, राइस मील, एवं अन्य सभी बीमा योजनाएं हो जनता-जनार्दन की सेवा में लगे रहते थें। प्रतीमाह दस,बीस लाख प्रीमियम लाकर कार्यालय में जमा करतें थें। इन्हीं बातों को लेकर भारत सरकार इन्हें सेवा मुक्ति के बाद भी सरकारी नौकरी पर पुनः बहाल की थी।आरा कार्यालय में आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री नीतीश सिन्हा नें किया एवं बैठक का संचालन वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार तिवारी नें करते हुए कहा कि आज अरविंद श्रीवास्तव जी हम सभी के बीच नहीं हैं मगर इनको हम सभी याद करते रहेंगे। भारत सरकार को एवं बीमा कंपनी को बहुत बड़ा झटका लगा है।इनकी भरपाई प्रीमियम का रकम शायद हीं कोई कर पायेगा। इनकी दो पुत्री एवं एक लड़का है। दोनों बेटी की शादी हो चुकी है बेटा जो पेशे से कम्प्यूटर इंजीनियर हैं उनकी भी शादी इसी साल होनीं थी मगर भगवान को मंजूर नहीं थी।
अंत में नमी आंखों से नमन करते हुए इनकी आत्मा की शान्ति हेतु सभी नें प्रार्थना कर दो मिनट का शोक संदेश दिया । राजकुमार प्रसाद, मोहम्मद शमशुद्दीन खान, तेज नारायण सिंह,सुजीत कुमार,संजय श्रीवास्तव, बीएन शहाय, संतोष सिन्हा, शारदा देवी,अजय नाथ, प्रहलाद सिंह, अरूण कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य सभी बीमा धारक उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed