बिहार ब्यूरो
पटना : पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं मृत्युंजय तिवारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वे कुशल समाजसेवी के साथ हीं मिलनसार और सर्वसुलभ व्यक्ति थे। व्यक्तिगत संबंधों को वे कभी अपने राजनीति पर हावी नहीं होने दिये। उनके निधन से सामाजिक एवम राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।