सदस्यता अभियान और जनजागरण कार्यक्रमों को नई ऊंचाई देंगे कांग्रेसजन: डॉ मदन मोहन झा

बिहार ब्यूरो 

पटना. : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा सदस्यता अभियान और महंगाई सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर जनजागरण अभियानों के बाबत वर्चुअल बैठक के माध्यम से देश के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और एआईसीसी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई।

इस बैठक की अध्यक्षता संगठन महासचिव सांसद के सी वेणुगोपाल ने की।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं।

इस दौरान बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया और बिहार में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को दी। साथ में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के द्वारा राज्य से लेकर जिलों में चल रहे अभियानों और कार्यक्रमों की जानकारी भी बैठक में दी।

वर्चुअल बैठक के बाबत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व बिहार कांग्रेस के द्वारा किये जा रहे सदस्यता अभियान और जनजागरण कार्यक्रमों से संतुष्ट दिखें और अब से 15 दिनों के अंतराल पर समीक्षात्मक बैठक कराने का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ने लिया है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में अभी और तेजी लाने की जरूरत है और बिहार के कांग्रेसजन पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिल भारतीय सदस्यता प्रभारी पवन बंसल, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेतागण शामिल रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *