विजय शंकर
पटना । बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च एवं मैनिफेसटो कमिटी के चेयरमैन तथा मीडिया समन्वयक आनन्द माधव ने राजद नेता शिवानंद तिवारी सहित अन्य लोगों पर महागठबंधन धर्म के विरूध जाकर बयान बाज़ी करनें का कड़ा विरोध किया है । उन्होंने कहा कि ऐसे नेता जिस डाली पर बैठे हैं, उसे ही काट रहे हैं। राजद के नेता तेजस्वी यादव को इन सबों पर त्वरित कार्यवाही कर दल से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिये।
श्री माधव ने यह भी कहा, ऐसे नेता अर्थहीन बयान बाज़ी करनें से पहले अपनें गिरेबां में झांक ले। अगर लोजपा जदयू के विरुद्ध उममीदवार नहीं खड़ा करती तो राजद भी पच्चीस-तीस सीटों पर सिमट कर रह गया होता।
ज्ञात हो कि तीस से अधिक सीटों पर राजद और जदयू के हार जीत का अंतर बहुत कम है और वहाँ लोजपा को सात से नौ प्रतिशत तक वोट मिला है । दूसरी ओर कांग्रेस को पच्चीस से तीस सीटें ऐसी मिली जहां पिछले कई बार से ना तो राजद प्रत्याशी जीता है और ना कांग्रेस। कांग्रेस ने अपनी सीटिंग सीटें भी त्याग कर गठबंधन धर्म का पालन किया है। उन्होंने यह भी कहा राहुल गांधी को गाली देना सूर्य की ओर मुँह कर थूकना है जो स्वयं पर ही गिरता है । राजद के बयानवीरो को गठबंधन धर्म नहीं भूलना चाहिये। वे यह ना भूलें की कांग्रेस एक राष्ट्रीय दल है और केंद्र में महागठबंधन का अगुआ भी ।