विजय शंकर 

पटना : कोरोना के संभावित तीसरे लहर को लेकर राज्य सरकार के तैयारियों पर सवाल उठाते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि कोरोना के नए स्वरूप की जांच से लेकर उसके प्रति जागरूकता को लोगों में क्या काम राज्य सरकार कर रही है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि दूसरे लहर की मार झेल चुके कामगारों के लिए राज्य में रोजगार देने की गारंटी और सदर अस्पतालों में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट को लेकर मुख्यमंत्री ने कितनी समीक्षाएं की हैं। अस्पतालों में वेंटिलेटर और जरूरी उपकरणों की खरीद का मामला कहाँ तक पहुंचा है और कितनी खरीद हुई है। बन्द पड़े उपकरणों की मरम्मती और अस्पतालों में बेड की सँख्या बढाने का वादा कब तक अमलीजामा पहनेगा?
राज्य की जनता का मुंह सूंघने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कब बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर काम करेंगे? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *