विजय शंकर
पटना.: बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने प्रदेश कांग्रेस के पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया।
अनुशासन समिति के चेयरमैन के रूप में उन्होंने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता कृपानाथ पाठक को यह अतिमहत्वपूर्ण कार्यभार सौंपा।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने इस आशय में जारी बिहार प्रभारी भक्तचरण दास के हवाले से बताया कि पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक को चेयरमैन बनाने के अलावे पूर्व मंत्री संजीव कुमार टोनी, वरिष्ठ नेता कपिलदेव यादव, सुबोध कुमार और उमर सैफुल्लाह खान को अनुशासन समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।