Vijay shankar

पटना :सरकार द्वारा निर्मित कमरतोड़ महंगाई इस बार हर घर का बजट विगाड़ कर रख दिया है। वेतहाशा बढ़ती महंगाई पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार को घेरते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड ने कहा कि यूपीए कार्यकाल में मात्र कुछ पैसे पेट्रोल और डीजल पर और कुछ रूपए गैस सिलेन्डर बढ़ जाता था तब भाजपा के तमाम छोटे नेता से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता तक चैक-चैराहों पर नृत्य कर महंगाई को डाइन बताकर विरोध किया करते थे, लेकिन अभी 100 रू0 के पार पेट्रोल, 100 रू0 के आसपास डीजल लगभग 1000 रूपये गैस सिलेन्डर 200 रूपये सरसों तेल एवं खाद्य पदार्थ की महंगाई तो आसमान छू ली है तब अब भाजपा के नेता के मुंह से बकार तक नहीं निकल रहा है मानो कि महंगाई अब भाजपा एवं जदयू के लिए डाईन नहीं उनकी माई हो गई हो। मोदी सरकार अनियंत्रित महंगाई को नियंत्रित करने के लिए एक विस्तृत योजना देशवासी को बताऐं या सर्वदलीय बैठक बुलाकर महंगाई कैसे कम हो उस पर एक बड़ी बहस की आवश्यकता है अगर जल्द ही इस महंगाई को नियंत्रित ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में भारत भूखमरी के कगार पर चला जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *