नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व सांसद रंजीत रंजन को राज्यसभा के लिए कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया हैं. जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की पत्नी को छतीसगढ़ से राज्यसभा सांसद का उम्मीदवार बनाने पर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में नेताओं के द्वारा जश्न मनाया गया। जाप कार्यकर्ताओं ने रंजीत रंजन की उम्मीदवारी पर बांटी मिठाई। एक दूसरे को बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कांग्रेस की माननीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जी, और राहुल गांधी को आभार व्यक्त किया.
जाप पार्टी कार्यालय में जाप राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस से रंजीत रंजन की उम्मीदवारी से पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता बेहद खुश हैं। मैडम जननेता हैं वे संसद में लगातार गरीबों की आवाज उठाती रही हैं. उनके राज्यसभा जाने से देश के शोषित पीड़ितों को आवाज मिलेगा.
जब राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने कहा कि रंजीत रंजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनने से पूरे प्रदेश के जाप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं. मैडम बिहार के विकास के लिए संकल्पित हैं.
मौके पर युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर,सुप्रिया खेमका, दिलीप कुमार, शिवनाथ यादव, अमरनाथ, जयप्रकाश सिंह,मोनू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.