रिजल्ट में सुधार के साथ छात्रों को अविलंब रिहा करें सरकार: राजेश राठौड़
विजय शंकर
पटना : एनटीपीसी अभ्यर्थियों के रिजल्ट में सुधार की मांग और रेलवे द्वारा ग्रुप डी की बहाली में बिना सूचना बदले गए अर्हता के खिलाफ आंदोलनरत छात्रों के समर्थन में बिहार कांग्रेस उतर गई है। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि छात्रों द्वारा जायज मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया जा रहा था जिसपर सरकार ने अपने राज में भेद खुलने के डर से अभ्यर्थियों पर पुलिसिया कार्रवाई कर दी। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों को जिन्हें वाजिब मुद्दे पर विरोध के एवज में गिरफ्तार किया गया है, उन्हें अविलंब रिहा करते हुए उनपर दायर मुकदमों को वापस लेना चाहिए।
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि एक तो पहले से इस सरकार में नौकरियों की कमी है, ऊपर से जो नौकरियां आ भी रही हैं तो उनमें पेपर आउट होने से लेकर परीक्षाओं को कोरोना के नाम पर टालने की पद्धति विकसित हो चुकी है। अब जिनकी परीक्षा हो जा रही है तो उनमें त्रुटिपूर्ण रिजल्ट का प्रकाशन हो रहा है। ऐसे में वर्षों कड़ी मेहनत करके परीक्षाओं में बैठने वाले प्रतियोगी छात्र किससे अपने हक की मांग करें। सरकार को अविलंब त्रुटिपूर्ण रिजल्ट की खामियों को दुरुस्त करके अभ्यर्थियों पर दाखिल मुकदमों को वापस लेकर उनकी अविलंब रिहाई करनी चाहिए जिससे उन अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय न हो और अपनी गलतियों को सरकार स्वीकार कर आगे से ऐसी किसी भी गलती को न करने का प्रयास करें।