विजय शंकर
पटना. : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लीगल विभाग के चेयरमैन के रूप में संजय कुमार पांडेय को मनोनीत किया गया।
इस आशय का पत्र बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के अनुशंसा पर राष्ट्रीय सचिव विपुल माहेश्वरी ने जारी किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ झा ने कहा कि संजय कुमार पांडेय हमारे शीर्ष नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करेंगे। उनके अध्यक्ष बनने से हमारा लीगल विभाग निश्चित रूप से पहले से अधिक सशक्त रहेगा।
प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आशुतोष रंजन पांडेय के असामयिक निधन से यह पद विगत कई महीनों से रिक्त था। जिसपर अधिवक्ता संजय कुमार पांडेय का मनोनयन किया गया। श्री पांडेय लीगल सेल के दिवंगत पूर्व चेयरमैन के कमिटी में महासचिव के पद पर रह चुके हैं।