नीतीश सरकार दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें: राजेश राठौड़
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बीपीएससी पर्चा लीक पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद है जो उन्होंने पहली बार स्वतः संज्ञान लेते हुए पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द करने की पहल की। साथ ही नीतीश कुमार को यह स्पष्ट रूप से ध्यान देना होगा कि इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों को कठोरतम सजा देकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिमान स्थापित करें कि आम छात्रों के भविष्य और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के उम्मीदों पर कुठाराघात करने वालों को सजा मिले।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि हजारों अभ्यर्थी सालों अपने परिवार की गाढ़ी कमाई को लगाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन सुशासन की सरकार का झूठा दावा करने वाली इस सरकार में उनके साथ राज्य के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में पर्चा लीक का भद्दा मजाक किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की भद्द पिटवाने का जिम्मा इस कथित सुशासन की सरकार ने ले रखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगे बढ़कर इस मामले की व्यापक जांच करानी चाहिए और दोषियों को चिन्हित कर उन पर कठोरम कार्रवाई भी करानी चाहिए न कि अपनी पूर्व की ढुलमुल नीतियों के अनुरूप दोषियों को छोड़ देना चाहिए। यदि इस बार भी मामले में दोषियों को चिन्हित करके नहीं सजा दी जाती है तो यह समझा जाएगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पर्चा लीक करने वालों को अघोषित समर्थन प्राप्त था या उन्हें वें बचा रहे हैं अर्थात सरकारी संलिप्तता में यह सब खेल रचा गया है। छात्र हित में गलतियों को सुधार कर अविलंब परीक्षा का आयोजन कराना आवश्यक है।