लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी को लाभ पहुंचा रही है मोदी-योगी सरकार: डॉ मदन मोहन झा
बिहार ब्यूरो
पटना. : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी के पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आयकर गोलंबर पर मौन व्रत सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। मौन व्रत सह धरना कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरणदास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
धरना समाप्ति के बाद बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के सहयोगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मातहत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र द्वारा शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर जिस प्रकार बर्बर तरीके से गाड़ी का पहिया चढ़ाया गया बावजूद इसके उसकी गिरफ्तारी में विलंब किया गया और उसके पिता की केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी नहीं की जा रही है ,वो यह बताने को काफी है कि मोदी सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध सत्ता चलाने में तल्लीन है। हमारी नेता कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आंदोलन के प्रयासों के फलस्वरूप हत्यारोपी की गिरफ्तारी सम्भव हो सकी। केंद्र सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है इसलिए आज कांग्रेसजन ने मौन व्रत किया ताकि केंद्र सरकार को सद्बुद्धि मिल सकें।
वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि इतने जघन्यतम अपराध के बावजूद केंद्रीय मंत्रिमंडल से हत्यारोपित के पिता को बर्खास्त नहीं किया जाना सीधे-सीधे बताने को काफी है कि मोदी सरकार द्वारा हत्यारोपी को कानूनी लाभ और राजनीतिक संरक्षण देने की कोशिश की जा रही है।
मौन व्रत सह धरना कार्यक्रम में में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजित शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कान्त सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चन्दन बागची, डॉ. शकील अहमद, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक राजेश कुमार, सिद्धार्थ सौरभ, आनंद शंकर, मुरारी गौतम, अजय कुमार सिंह, संतोष मिश्रा, मुन्ना तिवारी, आबिदुर रहमान, विश्वनाथ राम, अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, अमिता भूषण, चुन्नू सिंह, संजीव टोनी, ऋषि मिश्रा, लाल बाबु लाल, डॉ. अजय कुमार सिंह, सतीश कुमार, गजानंद शाही, प्रतिभा सिंह, रामायण यादव, नागेन्द्र कुमार विकल, आनंद माधव, असित नाथ तिवारी, कुंतल कृष्ण, शकीलुर रहमान, अशोक गगन, मधुरेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, कमल देव नारायण शुक्ल, शशि कान्त तिवारी, धनंजय शर्मा, अजय सिंह, प्रो. उमाकांत सिंह, अजय कुमार यादव, अरबिंद लाल रजक, इरशाद हुसैन, ब्रजेश प्रसाद मुनन, ज्ञान रंजन, असफर अहमद, विनोद कुमार पाठक, राजेश कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वसी अख्तर, अमित कुमार सिंह, दिलीप पासवान, जय प्रकाश चौधरी, रीता सिंह, वेंकटेश रमण, सुनील कुमार चौधरी, प्रो. सूर्यमणि सिंह, प्रदुमन कुमार यादव, उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, मंजीत आनंद साहू, सुधा मिश्रा, सिद्धार्थ क्षत्रिय, अरुण पाठक, राजेंद्र चौधरी, अजय कुमार यादव, रिपुदहन शर्मा, विजय कुमार मिठू, अरफराज साहिल, अजित शुक्ला, अनिल कुमार सिंह, दीपक पटेल, नविन सैनी, फ़िरोज़ हसन, हरिनारायण द्विवेदी, निरंजन कुमार, रुमा सिंह, निधि पाण्डेय समेत कई बड़े नेता मौजूद रहें।