विजय शंकर
पटना । जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किए जाने पर प्रदेश महासचिव डा0 नवीन कुमार आर्य, सांसद चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, दिलेश्वर कामैत, रामप्रित मंडल, सुनील कुमार ‘पिन्टु’ और पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने इन्हें बधाई दिया है । अपने बधाई संदेश में बिहार के विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए, अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के एक सच्चे सिपाही को सम्मानित करने का काम किया है । इनके मनोनयन से राज्य भर के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
नेताओं ने रामचन्द्र प्रसाद सिंह की प्रशंसा करते हुये कहा कि ये एक लोकप्रिय नेता एवं कुशल संगठनकर्ता हैं। इनके अनुभव से संगठन का पूरे देश में विस्तार होने के साथ ही मजबूती मिलेगी ।
बधाई देने वालों में संतोष महतो, पप्पु निषाद, अरविन्द निषाद, श्रीमती शोभा चन्द्रवंशी तथा शिवशंकर निषाद सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हैं ।