बिहार ब्यूरो
पटना : कर्नाटक की तरह बिहार में जातीय जनगणना कराने के निर्णय लेने के लिये जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि इसके लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह निर्णय जाति के नाम राजनीति करने वाले क्षत्रपों के लिये अब कष्टदायक होगा।जब हम राज्य के मंदिर, मस्जिद, चर्च, गाय, बैल, भैस, और मकानों की जब हम गिनती कर सकते है तब आम आदमी की गिनती कराने से कोई परेशानी नही होनी चाहिये।जातीय जनगणना से वैसे राजनीतिक क्षत्रपों को परेशानी होगी जिनकी राजनीतिक शक्ति कम हो जायेगी।आज कई जाति की संख्या कम रहने के बाबजूद अधिक राजनीतिक फायदा उठा रहे है जो जातीय जनगणना के बाद बन्द हो जायेगी।
श्री मनु ने भाजपा नेतृत्व से भी आग्रह किया है कर्नाटक की तरह बिहार भी अपने खर्चे से जातीय जनगणना कराने वाले राज्य बन सके इसके लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय के साथ खड़े हो।