विजय शंकर

पटना । कोरोना महामारी के नए रूप डेल्टा प्लस वैरीएंट को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बिहार सरकार को आगाह करते हुए सतर्क किया है।

बिहार प्रदेश कांग्रे‌स मीडिया के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा है कि बार-बार अपना स्वरूप बदलने वाला कोरोनावायरस पहले से अधिक खतरनाक रूप लेता जा रहा है।इसलिए इसके नए रूप डेल्टा प्लस वैरीएंट को लेकर नीतीश सरकार को अभी से ही प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना‌‌ के द्वितीय लहर में बिहार के नीतीश सरकार की नाकामी को पूरी दुनिया ने देखा है। इसलिए इस बार नीतीश सरकार को डेल्टा प्लस वैरीएंट से राज्य वासियों को सुरक्षित रखने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने होंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग के बदहाली अब कहीं छुपी नहीं रह गई है।इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि डेल्टा प्लस वैरीएंट से राज्यवासियों को सकुशल बचाने के लिए कमान अपने हाथ में ले लें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को डेल्टा प्लस वैरीएंट को लेकर जन जागरूकता हेतु विशेष टास्क फोर्स का गठन करना चाहिए।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख राजेश राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने समय-समय पर कोरोना महामारी की भयावहता से केंद्र सरकार को आगाह करने का काम किया है।मगर केंद्र सरकार बार-बार राहुल गांधी के द्वारा दिखाए गए मार्ग का देर से अनुसरण करती है।जिस वजह से हमेशा देश को ज्यादा नुकसान होता है।
उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस वैरीएंट की जांच तथा रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने नीतीश सरकार से सवाल किया है कि डेल्टा प्लस वैरीएंट के जांच तथा रोकथाम को लेकर राज्य सरकार के द्वारा क्या व्यवस्था की जा रही है।वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान वैक्सीन डेल्टा प्लस वैरीएंट पर कितना असर कारक है।इसकी जानकारी जनता को कब मिलेगी।।
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार के के द्वारा किए जा रहे उपाय अभी तक कहीं नजर नहीं आ रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *